लोनिवि में जेम पार्टल के टेन्डर में खेला!

चहेते फर्मो पर लोनिवि के अधिकारी मेहरवान

सिंगरौली: लोक निर्माण विभाग में डीएमएफ फण्ड की रकम में खेला करने की कबायद जारी है। लोनिवि में जेम पोर्टल के नियमों को अनदेखी कर हाल ही के दो टेन्डर चर्चाओं में आ गये हैं। इन दो टेन्डरों में अपने चहेते फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए दया-दृष्टि कथित अधिकारी दिखाना शुरू कर दिये हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग सिंगरौली में जेम पोर्टल के नियमों को अनदेखा कर बखूबी तरीके से टेन्डर लगायें गये हैं। जिन फर्मो ने टेक्रिकल डिस्कवाली फाईल हो गई।

फिर भी अपने चहेते तीन फर्मो को टेक्रिकल क्वालीफाईड कर दिया गया। पिछले दिनों फाईनेंशियल बीड खुलने पर पता चला कि जिन टेंडर के समान की वैल्यू कम होनी चाहिए थी उसको 22-22 लाख में खरीदा जा रहा है। नियमों के अनुसार उन टेंडर बिड को कस्टमाइज्ड तरीके से नहीं लगाया जा सकता जो सामान जेम पर उपलब्ध है। साथ ही एक ही समान के दो अलग-अलग टेंडर लगाए गए ताकि एक ही टेंडर में अधिक वैल्यू ना दिखे। चर्चाओं के मुताबिक सामग्री खरीदने के लिए डीएमएफ फण्ड से रकम मिली है। उस रकम की बंदरबांट करने की कवायद उक्त विभाग के अमले द्वारा चहेते फर्मो के माध्यम से फिराक में है और गिद्ध की तरह उक्त रकम पर नजर गड़ाएं हुये हैं। फिलहाल लोक निमार्ण विभाग में उक्त दो टेन्डर इन दिनों विभाग में ही चर्चाओं का विषय बना हुया है

Next Post

ग्वालियर में 16 को होगा अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव , 15 देशों के कलाकारों की होगी भागीदारी

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : संगीतधानी ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग 16 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव “पैनोरमा एडिशन” का साक्षी बनेगा। यूनेस्को द्वारा घोषित “सिटी ऑफ म्यूजिक” ग्वालियर में इस दिन मध्यप्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित […]

You May Like