सोने की चैन समेत कई स्थानों से हजारों का सामान चोरी
भोपाल, 12 नवंबर. राजधानी में चोरी और नकबजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कोलार इलाके में स्कूटर सवार तीन बदमाश पैदल जा रहे एक युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीन ले गए. इसी प्रकार कई अन्य स्थानों से सोने की चैन, नकद रुपये और सामान समेत हजारों रुपये कीमत का माल चोरी हो गया. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक प्रियंका नगर कोलार रोड निवासी विकास कुमार यादव (29) आकाशवाणी में काम करते हैं. रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान किसी का फोन आया तो वह मोबाइ पर बातचीत करते हुए जाने लगे. मंदाकिनी कालोनी के पास अचानक पीछे से स्कूटर पर आए तीन बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिए और भाग निकले. लूटे गए मोबाइल की कीमत करीब 16 हजार रुपये बताई गई है. घटना के समय अंधेरा होने के कारण विकास स्कूटर का नंबर भी नहीं देख पाए थे. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके पहले चूनाभट्टी इलाके में एक युवक से मोबाइल लूटने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. खुले मकान से सोने की चैन चोरी ऐशबाग थानांतर्गत अमनबाई कालोनी में रहने वाली देवंती राजपूत (58) गृहणी हैं. बीती 3 नवंबर को उन्होंने अपनी डेढ़ तोला वजनी सोने की चैन गले से निकालकर भगवान के पास रख दी थी. उसके बाद उन्होंने चैन नहीं उठाई थी. रविवार को दोपहर के समय वह मकान का दरवाजा खुला छोड़कर मंदिर चली गई थी. शाम करीब चार बजे पहनने के लिए चैन उठाने पहुंची तो वह नहीं मिली. काफी तलाश करने के बाद भी जब सोने की चैन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि दरवाजा खुला होने के कारण अज्ञात व्यक्ति चैन चोरी कर ले गया.