विवाहित ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी
भोपाल, 12 नवंबर. कोलार इलाके में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली एक नवविवाहिता के मामले में पुलिस ने उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज मृत्यु का केस दर्ज किया है. घटना वाले दिन मायके जाने को लेकर महिला की अपनी पति से कहासुनी भी हुई थी. जानकारी के अनुसार मोनिका अहिरवार (23) ग्राम धमर्रा थाना गुनगा की रहने वाली थी. करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी प्रियंका नगर कोलार रोड निवासी राहुल सिंह के साथ हुई थी. राहुल सिंह फे्रब्रिकेशन का काम करता है. भाईजूद के लिए मोनिका अपने मायके जाना चाहती थी. उसने पति राहुल से मायके लेकर चलने को बोला तो पति ने कहा कि तुम्हारा भाई आने वाला है, उसी के साथ चली जाना. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद मोनिका अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो राहुल ने खिड़की से देखा. अंदर मोनिका फांसी के फंदे पर लटकी दिखी. परिजनों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ा और मोनिका को फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, लेकिन मर्ग जांच के दौरान पता चला कि शादी के बाद पति राहुल अहिरवार, सास ओमवती और ससुर अजब सिंह उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी की थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.