सीएम राइज स्कूल में ट्रैफिक सेमीनार का आयोजन

भोपाल:सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी जागरूकता के लिए शनिवार को बरखेड़ी जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज स्कूल में ट्रैफिक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के करीब ढाई सौ बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की समझाईश दी गई. सेमीनार में पुलिस उपायुक्त यातायात संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे. पुलिस अफसरों ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.

इस अवसर पर डीसीपी ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स का अवलोकन किया और बच्चों का हौसला बढ़ाया. ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन कर व्यवस्था में सहयोग करें. किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नंबर 0755-2677340, 2443850 अथवा वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7587602055 पर संपर्क किया जा सकता है

Next Post

फसल की रखवाली कर रहे किसान की हाथ-पैर तोड़ हत्या

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम: शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात धामनोद क्षेत्र में खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए सोए किसान का कत्ल कर दिया। पास ही खेत पर छोटा भाई भी सोया हुआ था। सुबह जब वह आया तो […]

You May Like