युवक को चाकू मारने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

रीवा, 9 नवम्बर, सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत रानी तालाब मंदिर दर्शन करने गए एक युवक पर चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन स्थानीय लोगो की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिये गये.

फरियादी बिक्रम चौधरी पिता सुखीलाल चौधारी उम्र 22 वर्ष निवासी कुईया थाना चोरहटा ने बताया कि वह मोटर साइकल से रानी तालाब दर्शन करने गया था और दर्शन करके राधाकृष्ण मंदिर के पीछे बैठा था. उसी समय आधाद दर्जन युवक आए और मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर पेट में चाकू मार दिया. गुहार लगाने पर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदेही पकड़े गये. जिसकी मदद से सभी आरोपियों तक पुलिस पहुंची. घटना के 8 घंटे के अंदर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार किये गये आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में तमस बंसल पिता आजाद बंसल 18 वर्ष गुढ़ चौराहा नया तालाब, अभिषेक साकेत पिता बीरेन्द्र साकेत उम्र 018 वर्ष निवासी रानी तालाब वार्ड क्र 38, आशीष बंसल उर्फ चोबा बंसल पिता राजेन्द्र बासंल उम्र 18 वर्ष गुढ़ चौराहा नया तालाबए, गौरब बंसल उर्फ छोटू पिता चन्दन बंसल उम्र 185 वर्ष गुढ़ चौराहा नया तालाब, राजीब बंसल पिता राजेश बंसल उम्र 18 वर्ष रानी तालाब गुढ़ चौराहा, कविराज बसल उर्फ कल्लू बंसल पितारावेन्द्र बंसल उम्र 18 वर्ष गुढ़ चौराहा वार्ड क्र 40 शामिल है.

Next Post

दिल्ली सरकार जल्द ही 10,000 बस मार्शलों की बहाली करेगी: आतिशी

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 नवंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार सोमवार को 10,000 बस मार्शलों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी। सुश्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली सरकार जल्द ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना को उनकी […]

You May Like

मनोरंजन