कलेक्टर ने बंगाली चौराहा क्षेत्र का भ्रमण किया

यातायात सुधार के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए

इंदौर: यातायात सुधार और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में आज कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर रोशन राय सहित जिला प्रशासन और यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बंगाली चौराहा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को देखा. उन्होंने फुटपाथ और पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया.

उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात सुधार के लिए व्यापारियों और दुकानदारों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के संबंध में समझाइश दी जाए. समझाइश के बाद भी सुधार नहीं दिखाई देने पर कार्यवाही की जाए. उन्होंने इस संबंध में व्यापारियों और दुकानदारों से भी चर्चा की तथा इस संबंध में समझाइश दी. कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात सुधार के लिए सभी जरूरी कार्य करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए

Next Post

अवैध रूप से डीजल बेचने व परिवहन करने पर कारवाई

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ड्रायवर को पकड़ा, टैंकर को किया जब्त इंदौर: खाद्य विभाग द्वारा आज शहर के नामी होटल में अवैध रूप से डीजल बेचने और संग्रहण करने के खिलाफ कारवाई की. साथ ही डीजल सप्लाय करने वाले वाहन को […]

You May Like