इजरायल ने अमेरिका में नए राजदूत की नियुक्ति की

यरूशलम, 09 नवंबर (वार्ता) इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने येचिएल लीटर को अमेरिका में इजरायल के राजदूत के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है। श्री नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

श्री लीटर (65) ने इज़रायल में वरिष्ठ सार्वजनिक सेवा पदों पर कार्य किया है, जिसमें शिक्षा मंत्रालय के उप महानिदेशक, वित्त मंत्रालय में चीफ-ऑफ-स्टाफ और इज़रायल पोर्ट्स कंपनी के कार्यवाहक अध्यक्ष शामिल हैं।

बयान में कहा गया, “लीटर का राज्य अमेरिका में हुआ था और वह अमेरिकी प्रशासन और समाज से गहराई से परिचित हैं।” बयान में उन्हें “एक बेहद सक्षम राजनयिक” और “एक शानदार वक्ता” कहा गया, जो “अमेरिकी संस्कृति और राजनीति की गहरी समझ रखते हैं।”

श्री लीटर जनवरी 2025 में पद संभालेंगे और वह इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग के भाई माइकल हर्ज़ोग की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल तक अमेरिका में इज़राइली राजदूत के रूप में काम किया है।

Next Post

नेपाल बस दुर्घटना में 4 की मौत, 30 घायल

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काठमांडू, 09 नवंबर (वार्ता) मध्य-पश्चिमी नेपाल के सुरखेत जिले में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस के राजमार्ग से फिसल जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। जिला पुलिस के प्रवक्ता […]

You May Like