हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जाएंट्स को 13 अंक से हराया

हैदराबाद, (वार्ता) दिग्गज कोचों- हरियाणा स्टीलर्स से मनप्रीत सिंह और गुजरात जाएंट्स के राम मेहर सिंह की जंग में मनप्रीत की टीम ने बाजी मार ली। हरियाणा ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को राइवलरी वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 40वें मैच में गुजरात को 35-22 के स्कोर से हरा दिया। यह गुजरात की पांचवीं हार है जबकि हरियाणा को छह मैचो में चौथी जीत मिली है।

हरियाणा की जीत में विनय (9) के अलावा मोहम्मदरेजा शादलू (6) के अलावा डिफेंस में जयदीप (3) तथा संजय (4) की अहम भूमिका रही। गुजरात के लिए गुमान सिंह ने 11 अंक लिए लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। 10 मिनट की समाप्ति तक हरियाणा ने 7 अंक की लीड बना ली थी और इसे कभी भी कम नहीं होने दिया।

गुमान ने पहली ही रेड पर दो अंक लेकर गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन विनय ने सुपर रेड के साथ करारा जवाब दिया। विनय ने अगली रेड पर बैककिक के साथ गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया लेकिन गुमान ने इस स्थिति को टाल दिया। विनय ने हालांकि फिर वही स्थिति बहाल कर दी। फिर गुमान ने विनय को सुपर टैकल कर स्कोर 5-5 कर दिया। हिमांशु ने एक अंक के साथ गुजरात को आगे किया लेकिन जय सूर्या ने स्कोर बराबर कर दिया। फिर हरियाणा के डिफेंस ने हिमांशू को लपक लीड ले ली। गुजरात एक बार फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे। जयसूर्या ने इसके बाद एक शिकार के साथ गुजरात को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 10 मिनट की समाप्ति तक 13-6 की लीड दिला दी।

आलइन के बाद गुजरात ने 1 के मुकाबले पांच अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। हरियाणा अपना रिव्यू गंवा चुके थे। अब फासला तीन अंकों का रह गया था। अगली रेड पर विनय ने दो अंक लेकर फासला 5 का कर दिया। इसी बीच पांच के डिफेंस में जयसूर्या ने एक अंक लेकर फासला बढ़ाया लेकिन गुमान ने छठे औऱ सातवें अंक के साथ फासला कम कर दिया। विनय ने हाफ टाइम से पहले डू ओर डाई रेड एक अंक लेकर स्कोर 18-13 कर दिया। हाफटाइम के बाद गुजरात ने दो अंक लेकर स्कोर 15-18 कर दिया। इस बीच शादलू ने दो रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 20-15 कर दिया। फिर हरियाणा के डिफेंस ने पहली बार गुमान का शिकार कर लीड 6 की कर दी। अगली रेड पर हिमांशु सिंह ने शादलू का शिकार कर लिया।

डिफेंस ने गुमान को रिवाइव करा लिया था लेकिन अगली ही रेड पर वह फिर लपक लिए गए। शादलू भी रिवाइव हो गए थे। फिर डू ओर डाई रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। 10 मिनट बचे थे औऱ हरियाणा 24-18 से आगे थे। बीते 10 मिनट में दोनो टीमों को 6-6 अंक मिले और इसी कारण गुजरात फासले को पांच से कम नहीं कर पा रही थी।

इसी बीच हरियाणा ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर को 28-20 कर दिया। अब सवा दो मिनट बचे थे। गुजरात सुपर टैकल सिचुएशन में थे। हिमांशू सिंह आए और लपक लिए गए। इस तरह हरियाणा ने अपनी जीत पक्की कर ली। फिर हरियाणा ने गुजरात को दूसरी बार आलआउट जीत पर मुहर लगा दी।

Next Post

22 नवंबर को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) श्रद्धा पासी जयरथ द्वारा निर्देशित और बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज एलएलपी द्वारा निर्मित शो ठुकरा के मेरा प्‍यार 22 नवंबर से डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के नये रोमांटिक शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ […]

You May Like