नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) संतो तथा धार्मिक संगठनों ने गोभक्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गो हत्या बंदी कानून बनाने की गुरुवार को मांग की।
धर्मसंघ तथा अखिल भारतीय सर्व दलीय गो रक्षा महाभियान समिति के तत्वाधान में यहां जंतर मंतर पर आयोजित समारोह में सात नवंबर 1966 के गो भक्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रमजी महाराज के शिष्य जगद्गुरु देवादित्यनंद सरस्वती जी महाराज ने गो माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग की जबकि काशी से पधारे वरिष्ठ संत दंडी स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी ने श्री मोदी से देश हित में गो हत्या बंदी कानून लागू करने की मांग की।
भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने कहा कि गो वंश का धर्म से पुरातन काल से नाता रहा है इसलिए भाजपा शासन में गो हत्या बंद होगी।