मैराथन : रन एण्ड वॉक फॉर जस्टिस का आयोजन 9 नवंबर को

ग्वालियर : विधिक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे न्यायोत्सव- विधिक साक्षरता सप्ताह का समापन 9 नवंबर को विधिक जागरूकता मैराथन एवं विभागीय प्रदर्शनी के साथ होगा।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में न्याय सबके लिये की भावना को समाहित करते हुए विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ (रन एण्ड वॉक फॉर जस्टिस) का आयोजन 9 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे किया जायेगा।

यह दौड़ नवीन जिला न्यायालय परिसर से शुरू होगी और अलकापुरी- गोविन्द पुरी- यूनिवर्सिटी रोड़ तिराहा -गांधी रोड़- होटल तानसेन बत्ती से एस पी ऑफिस- यूनिवर्सिटी तिराहा- हाईकोर्ट- अलकापुरी- गेट नंबर 2 नवीन न्यायालय परिसर में पहुँचेगी। यहीं पर इस दौड़ का समापन होगा।
मैराथन दौड़ में न्यायाधीश, अधिवक्तागण, जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी, शासन व पुलिस प्रशासन, शासकीय अधिवक्तागण, अभियोजन अधिकारीगण, एलएडीसीएस, पैनल अधिवक्तागण, पीएलव्ही, एलएनआईपीई सहित महाविद्यालयों व विधि छात्रों एवं स्वेच्छिक रुप से भाग लेने वाले नागरिकों द्वारा सहभागिता की जावेगी

Next Post

दिसम्बर से शुरू होंगे खेलो एमपी यूथ गेम

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गांव गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करेगी मोहन सरकार:  पहली बार क्रिकेट शामिल भोपाल:  मध्य प्रदेश में अगले महीने से ‘खेलो एमपी’ की शुरुआत होगी। ये जानकारी प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग […]

You May Like