नीरज अपने कोच के रिटायर होने पर लिखा भावनात्मक संदेश

नयी दिल्ली (वार्ता) दो बार ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अपने कोच डॉ क्लॉस बार्टोनिट्ज के रिटायर होने पर विदाई देते हुए एक भावनात्मक संदेश लिखा है।

नीरज चोपड़ा ने एक भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कोच, आप मेरे लिए एक गुरु से बढ़कर हैं। आपने जो कुछ भी सिखाया उससे मुझे एक एथलीट और अच्छा इंसान बनने में मदद मिली है। आपने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की, कि मैं हर प्रतियोगिता के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहूं।”

उन्होंने लिखा,“आप स्टैंड में सबसे शांत लोगों में से एक थे, लेकिन जब मैंने थ्रो किया तो आपके शब्द मेरे कानों में सबसे तेज गूंजे। मैं हमारे बीच साझा की गई शरारतों और हंसी-मजाक को याद करूंगा, लेकिन किसी भी चीज से ज्यादा, मैं हम दोनों को टीम के रूप में मिस करूंगा।”

भारतीय एथलेटिक्स स्टार ने पिछले पांच वर्षो में विशेषकर गंभीर चोट के दौरान उनका साथ देने के लिए बार्टोनिट्ज को शुक्रिया अदा किया।

Next Post

मुंबा ने रोमांचक मुकाबले में पटना को 2 अंक से हराया

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच बुधवार को खेले गये प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 37वें मुकाबले में अंतिम सेकेंड तक दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही और […]

You May Like