सुपर-100 योजना से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़ने का अवसर

भोपाल, 06 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को श्रेष्ठ व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाये जाने के मकसद से भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और इंदौर के शासकीय मल्हाआश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आवासीय सुविधा के साथ सुपर-100 योजना का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार योजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चयन परीक्षा के जरिये प्रवेश देने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा-11वीं एवं 12वीं में देश के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल और सीए फाउण्डेशन की प्रतियोगी परीक्षा के लिये 300 छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ कोचिंग दिलाई जा रही है। इसी साल हुई जेईई मेन्स में 50, जेईई एडवांस में 12 तथा नीट में 83 विद्यार्थियों ने कॉउंसलिंग के लिये चयन परीक्षा पास की। इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

Next Post

वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स का पुनर्गठन

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 06 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश शासन ने राज्य में वन अधिकार अधिनयम और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित किए गए टास्क फोर्स का पुनर्गठन किया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसके अध्यक्ष […]

You May Like

मनोरंजन