नैरोबी, (वार्ता) केन्या में खेलों में लिंग आधारित हिंसा (जीबीवी) के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर सरकार ने एथलीटों को ऐसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक टोल-फ्री हॉटलाइन शुरू की हैं।
राष्ट्रीय सरकार सकारात्मक कार्रवाई कोष (एनजीएएएफ) फंड प्रबंधन सेवाओं के निदेशक विरिडियाना वासिके ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, “आपको टोल-फ्री लाइन पर रिपोर्ट के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह एक चैटबॉट है जो कि आपको खतरे में होने या जीबीवी से गुजरने पर संदेश भेजने की अनुमति देगा।”
उन्होंने कहा, “जीबीवी हमारे समाज के साथ-साथ एथलेटिक्स में भी अस्वीकार्य है। हम इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हम इसे उसी तरह से लड़ेंगे जैसे हम डोपिंग के साथ कर रहे हैं।”