मकान और जिम सेंटर में भड़की आग

धूं धूँ-कर जली गृहस्थी और मशीनें लाखों की क्षति

 

जबलपुर। दुर्गा नगर भटौली स्थित एक मकान में शुक्रवार दोपहर अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गृहस्थी धूँ धूँ कर जलने लगी जिसकी सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ड ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी इसके अलावा बीती रा विजयनगर स्थित एक जिम सेंटर में भी आग लग गई जहां करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद नगर निगम फायर ब्रिगेड ने काबू पाया लेकिन जब तक वहां रही लाखों की मशीन जलकर खाक हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक दुर्गा नगर बतौली में पंडित नीलेश द्विवेदी अपने परिवार के साथ रहते हैं शुक्रवार दोपहर करीब 1:45 बजे उनके मकान में भड़क गई थी। इस हादसे में करीब 1 लख रुपए की क्षति हुई है। इसी प्रकार वीथी रात विजयनगर स्थित सुमित रजक का जिम सेंटर है जहां आग लगने से करीब 5 लाख रुपए का उन्हें नुकसान हुआ है।

 

मकान की सूचना, कचरे में लगी थी आग-

अंधेरदेव मस्जिद के पास एक कचरे के ढेर में आग लग गई थी लेकिन कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड को एक मकान में आग लगने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही जब फायर ब्रिगेड अमला पहुंचा तो देखा कि वहां मकान में नहीं कचरे के ढेर में आग लगी थी जिसे बुझाने के बाद दमकल वापस लौट गया

 

तो यहां हो जाता बड़ा हादसा-

बल्देवबाग तक्षशिला कॉलेज के पास कचरे के ढेर में आग भड़क गई। सूचना मिलते ही दमकल अमले ने पहुंचकर काबू पाया। बताया जाता है कि जहां आग लगी थी वहां एक आयल गोदाम है जहां भारी मात्रा में आयल रखा हुआ था। चंद कदम पर आग भड़की हुई थी अगर यह आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

यहां विद्युत पोल, कचरे के ढेरों में लगी आग-

इसके अलावा शास्त्री ब्रिज, शोभापुर मुक्तिधाम, बिलहरी में कचरे के ढेरों पर आग लगी। इसके अलावा

यादव कॉलोनी साई परिसर में विद्युत पोल में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लगी। नगर निगम फायर ब्रिगेड ने सभी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 02 नवम्बर 2024

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 02 नवम्बर 2024:- रा.मि. 11 संवत् 2081 कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा शनिवासरे रात 7/0, विशाखा नक्षत्रे रात 5/38, आयुष्मान योगे दिन 12/9, वव करणे सू.उ. 6/29 सू.अ. 5/31, चन्द्रचार तुला, रात 11/6 से वृश्चिक, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. […]

You May Like