धांधली:  150 में खरीद, 500 में बेच रहे थे मटर बीज

नकली ब्रांड के बीज बेचने वालों पर शिकंजा

 

13, 000 किलो मटर बरामद,  कृषि विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर

 

नवभारत,जबलपुर। जिले में मटर की खरीदी शुरू होने से पहले ही गड़बडिय़ों और धांधली सामने आने लगी है उसी क्रम में जिले के अंदर नकली मटर के बीज बेचने का मामला सामने आया है। जिस पर कृषि विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार  करमेता कटंगी रोड का जहां में एन एस आर एस सेल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खंडवा से बुलाए गए मटर को जबलपुर में दूसरे ब्रांड के नाम से पैक करके किसानों को बेचने की तैयारी की जा रही थी। इसके अलावा जो मटर खंडवा से खरीदा गया था वह 130 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बुलवाया था और पैकिंग के बाद उसे पर 500 रुपए किलो की एमआरपी दर्ज की गई थी। जिस पर किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा ब कार्रवाई करते हुए मटर के मिलावटी और फर्जी ब्रांडिंग वाली फर्म के ऊपर कार्रवाई करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने लगभग 13000 किलो मटर बरामद किया है। जिसमें से 3900 पैकेट में भरा हुआ था और 10000 पैकेट खाली बरामद हुए हैं।

10 मटर की वैरायटी बुलवाई

जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी द्वारा खंडवा से जीएस 10 मटर की वैरायटी बुलवाई गई थी और उसे राफेल के नाम से पैक करके बेचा जा रहा था। जो कि अपने आप में एक फर्जीवाड़ा है जबकि उक्त कंपनी के पास सिर्फ सेल्स का रजिस्ट्रेशन था पैकेजिंग को लेकर उसने कोई भी लाइसेंस नहीं बनवाया हुआ था।

मुख्य आरोपी छिंदवाड़ा का रहने वाला

इस पूरे मामले में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज शर्मा द्वारा जांच की गई थी और मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें फार्म के प्रोपराइटर रवि कुमार और मैनेजर ममता सेन के ऊपर धारा 318(4) सीड एक्ट 1966, 63,65 कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट 103 के मामले दर्ज कराए गए है। कालाबाजारी और मिलावट के मामले में मुख्य आरोपी रवि कुमार  छिंदवाड़ा का रहने वाला है।

Next Post

तमिल थलाइवाज ने गुजरात जाएंट्स को 19 अंक से हराया

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) नरेंदर, सचिन तंवर और साहिल गुलिया के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में बुधवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 25वें मैच में गुजरात जाएंट्स […]

You May Like