रीवा लोकसभा क्षेत्र में 14 योद्धा चुनाव के मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

नवभारत न्यूज
रीवा, 8 अप्रैल, लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 8 अप्रैल को शाम 3 बजे नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक का आवंटन कर दिया गया है. मतदान 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना के लिए 4 जून की तिथि निर्धारित की गई है. जारी सूची के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल के उम्मीदवार के रूप में तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल बहुजन समाज पार्टी चुनाव प्रतीक हाथी, जनार्दन मिश्र भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रतीक कमल तथा श्रीमती नीलम अभय मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव प्रतीक हाथ से उम्मीदवार हैं. पंजीकृत राजनैतिक दल के उम्मीदवार के सदस्य के रूप में इंजीनियर देवेन्द्र सिंह सपाक्स पार्टी चुनाव प्रतीक झूला, श्री राम गोपाल सिंह पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) चुनाव प्रतीक फलों से युक्त टोकरी, श्री रंजन गुप्ता राष्ट्रवादी भारत पार्टी चुनाव प्रतीक एयर कंडीशनर तथा विपिन सिंह पटेल राष्ट्रीय हिंद एकता पार्टी चुनाव प्रतीक आटो रिक्शा से उम्मीदवार हैं. रीवा लोकसभा क्षेत्र में सात निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अरूण तिवारी मिंटू चुनाव प्रतीक आलमारी, अरूणेन्द्र नारायण पाण्डेय चुनाव प्रतीक सेब, जनार्दन मिश्रा चुनाव प्रतीक फूलगोभी, दयाशंकर पाण्डेय चुनाव प्रतीक हीरा, प्रसन्नजीत सिंह चुनाव प्रतीक गन्ना किसान, इंजीनियर रामकुमार सोनी चुनाव प्रतीक चारपाई तथा रोशनलाल कोल चुनाव प्रतीक बाल्टी चुनाव मैदान में हैं.

Next Post

अभी अयोध्या का सुख मिला है, मथुरा का आनंद तो बाकी है : सीएम डॉ. यादव

Mon Apr 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना और ग्वालियर में चुनावी सभाओं में कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले नवभारत न्यूज मुरैना/ग्वालियर। अभी तो हम भगवान राम की बात कर रहे हैं, अभी तो गोपाल बाकी हैं। अभी तो राम जी का सुख […]

You May Like