जाम से जूझा शास्त्री ब्रिज, घंटों फंसे रहे वाहन

जबलपुर: शहर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा अलग-अलग पैंतरे अपनाए जा रहे हैं। परंतु उसके बावजूद भी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है, उसी क्रम में शुक्रवार की शाम शहर के सबसे व्यस्त मार्ग शास्त्री ब्रिज पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसमें पूरा शास्त्री ब्रिज वाहनों से खचाखच भरा हुआ था। जिसके कारण आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शास्त्री ब्रिज पर लगे से जाम के कारण घंटों तक राहगीर फंसे रहे, जिसमें खास तौर पर चार पहिया वाहनों की धमाचौकड़ी देखने को मिली। वही इस जाम में फंसे वाहनों की कतारें छोटी लाइन चौराहे तक देखने को मिली। जहां पर ग्वारीघाट मदन महल से आने वाले वाहनों को शास्त्री ब्रिज जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शास्त्री ब्रिज पर शाम को लगे इस  जाम और बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद नहीं था,जिसके चलते लोगों को काफी असुविधा हुई।

Next Post

महाकाल मंदिर में एटीएम की तर्ज पर लगी लड्डू मशीन

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्यूआर कोड स्कैन करते ही श्रद्धालुओं को मिलेगा लड्डू प्रसाद काउंटरों से खरीदने का झंझट खत्म, 24 घंटे उपलब्ध रहेगी सुविधा उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में एटीएम की तर्ज पर मशीनों के द्वारा लड्डू […]

You May Like