‘गो नोनी गो’ में नजर आयेंगी डिंपल कपाड़िया

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘गो नोनी गो’ में काम करती नजर आयेंगी।

डिंपल कपाड़िया की फिल्म गो नोनी गो उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना की शॉर्ट स्टोरी ‘सलाम नोनी अप्पा’ पर आधारित है। ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म गो नोनी गो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, गो नोनी गो अपनी पहली स्क्रीनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है! सलाम नोनी अप्पा एक कहानी के रूप में शुरू हुई जिसे मैंने पहली बार अठारह साल की उम्र में लिखना शुरू किया था और अपने 40 साल की उम्र में पूरा किया।

फिल्म गो नोनी गो का प्रीमियर बुधवार को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, आयशा रजा, मानव कौल और अथिया शेट्टी भी हैं। इस फिल्म को सोनल डबराल और निखिल सचान ने लिखा है और सोनल डबराल ने ही इसे निर्देशित किया है।यह फिल्म पचास के दशक की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी एकमात्र साथी उसकी जिंदादिल बहन है। इस फिल्म को समीर नायर, दीपक सहगल, ट्विंकल खन्ना, तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर के सहयोग से बनाया गया है।

Next Post

‘मिथ्या-द डार्कर चैप्टर’ का ट्रेलर रिलीज

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, जी5 ने अपनी ऑरिजिनल सीरीज़ एवं साइकोलॉजिकल ड्रामा,‘मिथ्या-द डार्कर चैप्टर’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। कपिल शर्मा के निर्देशन में बनी और अप्लॉज एंटरटेनमेंट तथा रोज़ ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन द्वारा साथ […]

You May Like