जमीनी विवाद में सगे भाई को गोली मारी, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

सीहोर, 22 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव आमला में आज जमीन विवाद और फसल कटाई को लेकर कहा सुनी के बाद एक युवक ने अपने ही भाई को गोली मार दी। हादसे में भाई के घायल होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार जिले के मंडी थाना क्षेत्र के आमला गांव में आत्माराम रघुवंशी निवास करता है। उनके दो बेटे श्रीराम और बनवारी को उन्होंने अपनी 21 एकड़ जमीन में से 8-8 एकड़ जमीन दी है। आत्माराम अपने छोटे बेटे बनवारी के साथ रहता है। इसलिए उन्होंने अपने हिस्से की जमीन भी उसने छोटे बेटे बनवारी को दे रखी है। इसी बात को लेकर बड़ा बेटा श्रीराम आए दिन विवाद करता था।

वनवारी के साले जगदीश रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों मामले को लेकर हमने मंडी थाने और तहसीलदार को आवेदन दिया था। श्रीराम ने खेत में खड़ी सोयाबीन नहीं काटने की धमकी दी थी। इसके बाद सोमवार को फिर सीहोर तहसील कार्यालय में आकर शिकायत की थी। इसके बाद आज बनवारी हार्वेस्टर से सोयाबीन कटवा रहे थे। इसी दौरान श्रीराम अपनी बंदूक लेकर आया और गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें बनवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले में मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया-घायल व्यक्ति का नाम बनवारी है, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। गोली चलने का कारण जमीन और फसल को लेकर विवाद के रूप में सामने आया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

Next Post

मुख्यमंत्री आज करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का रीवा में शुभारंभ

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 22 अक्टूबर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव 23 अक्टूबर को प्रात: 8.50 बजे भोपाल से वायुयान प्रस्थान कर सुबह 9.40 बजे एयरपोर्ट रीवा […]

You May Like