सतना 21 अक्टूबर/म.प्र. पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के सत्यापन तथा दस्तावेज परीक्षण के लिए तृतीय काउंसलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के अनुसार प्रातः 11 बजे से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए संयुक्त कलेक्ट्रेट धवारी, सतना के प्रथम तल में भू-अभिलेख कार्यालय के कक्ष क्रमांक-एफ 29 में काउंसलिंग की जायेगी। परीक्षण के लिए चयन समिति निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर कार्य संपादित करेंगे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार समिति क्रमांक-1 के लिए तहसीलदार मझगवां जीतेन्द्र तिवारी को अध्यक्ष तथा सीएम राइज स्कूल रामपुर बघेलान के प्राचार्य कमलेश सिंह बघेल तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहावल के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार समिति क्रमांक-2 के लिए तहसीलदार मैहर जितेन्द्र पटेल को अध्यक्ष तथा हाईस्कूल शिवपुरवा के प्राचार्य गरूण प्रताप सिंह तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरवारा के प्राचार्य सेवियल टोप्पो को सदस्य बनाया गया है। साथ ही रिजर्व अधिकारी के रूप में तहसील रघुराजनगर सौरभ मिश्रा को अध्यक्ष तथा सीएम राइज स्कूल मझगवां के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय एवं बीईओ मझगवां जगजीवनलाल साकेत को सदस्य बनाया गया है।