उज्जैन, 21 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि देश के वीर सिपाहियों के शौर्य और साहस की बदौलत ही हम सुरक्षित जीवन जी पाते हैं।
डॉ यादव ने पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर यहां स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजन को सम्मानित किया। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के बाद डॉ यादव ने कहा कि हमारे वीर सिपाहियों के शौर्य और साहस से हम सभी सुरक्षित जीवन व्यतीत करते हैं। सभी पुलिस के जवानों का कर्तव्य के प्रति समर्पण प्रेरणादायी है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को अपने वीर जवानों पर सदैव गर्व रहेगा।
इसके पहले डॉ यादव ने पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर एक्स पोस्ट में कहा, ”मां भारती की सुरक्षा और सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के सभी वीर पुलिसकर्मियों को ‘भारतीय पुलिस स्मृति दिवस’ पर कोटि-कोटि नमन। आप सभी की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा राष्ट्रीय सुरक्षा, शांति व एकता के लिए युवाओं में सदा देशभक्ति की भावना का संचार करेगी।”