जिला अस्पताल में कथित तौर पर बाबा के इलाज पर जांच के आदेश

खरगोन, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के कार्यालय के सामने बैठे बाबा द्वारा एक मरीज का कथित तौर पर इलाज कर रुपए लेने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिला अस्पताल खरगोन के अधीक्षक व सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि एक बाबा द्वारा डेंटिस्ट ओपीडी के सामने बैठे मरीजों में से कथित तौर पर एक व्यक्ति का इलाज कर रुपये लिए जाने के मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन कई मरीज और उनके अटेंडर आते हैं, और उनकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल होता है।
एक व्यक्ति ने आज जिला अस्पताल में भर्ती अपनी रिश्तेदार से मिलने आने के दौरान कथित बाबा द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ की तेल और क्रीम से मालिश कर उससे 100 रु लेने के वीडियो बना कर वायरल कर दिया था। बाबा ने बातचीत में यह भी दावा किया था कि नसों का इलाज दवाइयां से नहीं होता।
पड़ोसी जिले बड़वानी के जिला अस्पताल में भी 15 अक्टूबर की रात्रि सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति का एक तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर इलाज करने की कोशिश की थी। जिसका वीडियो वायरल होने पर मौके पर उपस्थित नर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Next Post

फरार आरोपी गिरफ्तार, दो आरक्षक निलंबित

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में अस्पताल से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों […]

You May Like