भोपाल, 11 अगस्त. ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित अचारपुरा में एक कपड़े की दुकान का शटर उठाकर भीतर घुसे बदमाश करीब 60 हजार रुपए कीमत के रेडीमेड कपड़े चोरी कर ले गए. पुलिस के मुताबिक घनश्याम साहू परवलिया में रहते हैं और अचारपुरा में कपड़े की दुकान चलाते हैं. आसपास के गांव वाले उनकी दुकान से रेडीमेड कपड़े खरीदते हैं. शुक्रवार को घनश्याम दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे. शनिवार सुबह पहुंचे तो ताला लगा हुआ था, लेकिन शटर उठा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और रेडीमेड कपड़े गायब थे. चोरी गए कपड़ों की कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है. इधर सूखी सेवनिया स्थित विदिशा रोड पर रहने वाले विजय शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 40 हजार का घरेलू सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार बैरसिया थानांतर्गत ग्राम बबचिया स्थित सहकारी समिति कार्यालय का ताला तोड़कर चोर एलईडी चोरी कर ले गए. चोरी गई एलईडी की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने राकेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दुकान का शटर उठाकर 60 हजार के कपड़े चोरी
