इंदौर-दाहोद रेल्वे के लिये भू अर्जन की समीक्षा बैठक आयोजित

झाबुआ: कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में गूगल मिट के माध्यम से इंदौर-दाहोद रेल्वे के लिये भू अर्जन किये जाने के संबंध में आने वाली परेशानियों के निराकरण के संबंध में रेल्वे एवं जिला प्रशासन झाबुआ के अधिकारियो के मध्य बैठक आयोजित की गई। प्रभारी अधिकारी भू अर्जन शाखा ने इंदौर-दाहोद रेल्वे लाइन में प्रभावित होने वाली भूमियों के संबंध में रेल्वे से प्राप्त भू अर्जन के संबंध में प्रस्ताव की जानकारी दी गई और अभी तक की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। इंदौर-दाहोद रेल्वे लाइन में प्रभावित हो रही भूमियों के संबंध में इंदौर उप संभाग से जिले के कुल 30 ग्रामो के नक्शों का मिलान का कार्य किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि झाबुआ एवं रामा तहसील के ग्रामो के नक्शों मिलान का पूर्ण हो चूका है तथा पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अवगत कराया गया कि उनके सब डिवीजन के 7 ग्राम है जिसमें 6 ग्रामों का कार्य पूर्ण हो चूका है एक ग्राम की शेष है जो 1-2 दिन में पूर्ण हो जाएगा। मुख्य अभियंता रतलाम द्वारा अवगत कराया कि उनका सेक्शन दाहोद से अनास नदी झाबुआ तक लगता है जिसमे भू अर्जन का कार्यवाही हो चुकी है। रतलाम डिवीज़न की भू अर्जन से संबंधित कोई भी मामला पेंडिंग नहीं है।
कलेक्टर ने किया निर्देशित
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा निर्देशित किया गया कि भू अर्जन के लिए रेल्वे की और से शीघ्र ही प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए ताकि भू अर्जन की अग्रिम कारवाही शीघ्र प्रारंभ की जा सके। डिप्टी मुख्य अभियंत्री इंदौर को अवगत कराया गया कि वह किसी अधिकारी को नियुक्त कर दे ताकि जिला प्रशासन व रेल्वे के मध्य समन्वय स्थापित कर भू अर्जन की अग्रिम आवश्यक कार्यवाही को शीघ्रता से पूर्ण कराए। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद, झाबुआ, प्रभारी अधिकारी भू अर्जन शाखा, उप मुख्य अभियंता इंदौर डीके मीना, उप मुख्य अभियंता रतलाम निर्मल मीना उपस्थित थे।

Next Post

क्षत्रिय समाज ने सभी वर्ग के लिए काम किया

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्षत्रिय कल्याणकारी समिति ने मनाया दशहरा मिलन समारोह ग्वालियर: क्षत्रिय कल्याणकारी समिति द्वारा दशहरा मिलन समारोह ओम शांति गार्डन, गुढ़ा में आयोजित किया। इस दौरान प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष […]

You May Like