जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं घमापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त किया गया। घमापुर थाना प्रभारी भूपेन्द्र आर्मो ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टेस्टिंग रोड पर दबिश देकर डाक्टर उर्फ सम्राट उर्फ विपेन्द्र चौधरी 23 वर्ष निवासी कांचघर झण्डा चौक छोटी खेरमाई के पास घमापुर को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पिस्टल, कारतूस जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी डाक्टर उर्फ सम्राट चौधरी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वूसली, मारपीट, तोडफोड, आम्र्स एक्ट के 15 प्रकरण पंजीबद्ध है जो थाना घमापुर के अवैध वूसली एवं मारपीट तोडफोड के 2 प्रकरणों में विगत 5 माह से फरार चल रहा था जिसमे भी विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।