नयी दिल्ली, (वार्ता) निसान मोटर इंडिया ने उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपनी उपस्थिति को विस्तार देते हुये गाजियाबाद में एक शोरूम एवं सर्विस वर्कशॉप शुरू किया है।
यह उद्घाटन पूरे भारत में अपने ग्राहकों की सेवा का विस्तार करने की निसान की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
कंपनी के नये टचपॉइंट्स कुल मिलाकर 13000 वर्ग फुट में बने हैं, जहां यह उच्च गुणवत्ता की सुविधायें सुसज्जित है और जानकार पेशेवरों की टीम को नियुक्त किया गया है। कंपनी का विस्तार देशभर में अपनी पहुंच को बढ़ाने की प्रतिबद्धता का ही हिस्सा है। इससे कंपनी के उत्पादों एवं सेवाओं की व्यापक रेंज तक इस क्षेत्र के ग्राहकों की पहुंच आसान होगी। इन दो नए टचपॉइंट्स के साथ एनसीआर में निसान के नेटवर्क फुटप्रिंट की संख्या 22 और उत्तर प्रदेश में 19 हो गयी है।
गाजियाबाद में नया आदिव निसान शोरूम कुल 5,000 वर्ग फुट में बना है, जबकि अत्याधुनिक आदिव निसान सर्विस वर्कशॉप को 8,000 वर्ग फुट में बनाया गया है। नये शोरूम और सर्विस वर्कशॉप में उच्च गुणवत्ता की सुविधायें दी गयी हैं। साथ ही यहां जानकार, प्रशिक्षित और उत्साही सेल्स एवं सर्विस पेशेवरों को नियुक्त किया गया है, जिससे ग्राहकों के लिये कार खरीदने और इसकी ऑनरशिप का अनुभव सुगम होता है।
नयी डीलरशिप और सर्विस वर्कशॉप की लॉन्चिंग को लेकर निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, “ एनसीआर और उत्तर प्रदेश दोनों निसान के लिये महत्वपूर्ण बाजार हैं और गाजियाबाद में अपनी नयी डीलरशिप की लॉन्चिंग के साथ इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर हम उत्साहित हैं। यह विस्तार अपने ग्राहकों के नजदीक पहुंचने की हमारी रणनीति का हिस्सा है, जिससे हमारे प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज तक उनकी पहुंच सुगम हो। आदिव निसान हमारे महत्वपूर्ण डीलर पार्टनर में से है और मौजूदा साझेदारों के साथ संबंध को विस्तार देने की हमें खुशी है। हमें भरोसा है कि इन टचपॉइंट्स से हम अपने मौजूदा ग्राहकों को सुगम सर्विस प्रदान कर सकेंगे और नई मैग्नाइट के साथ देश की सर्वश्रेष्ठ बीएसयूवी में शुमार कार तक गाजियाबाद के ग्राहकों की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। ”