इंदौर उज्जैन सिक्स लेन ऐसे हुआ 1692 करोड़ का

623 करोड़ में दिया है चौड़ाई बढ़ाने का काम

इंदौर: इंदौर उज्जैन सिक्स लेन सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम 623 करोड़ में दिया गया है. इस सड़क पर आठ  फ्लाई ओवर ब्रिज बनेंगे। उक्त सड़क निर्माण के पश्चात अगले 15 साल मेंटेनेंस  ठेकेदार कंपनी को ही करना है, इसलिए 15 साल की फीस 1050 करोड़ रुपए सरकार द्वारा भुगतान की जाएगी.इंदौर-उज्जैन फोर लेन सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सिक्स लेन करने का काम शुरू हो गया है. इस सड़क की चौड़ाई के लिए सरकार को जमीन अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा. इंदौर से उज्जैन तक 45 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर चौड़ाई के लिए पर्याप्त जगह एमपीआरडीसी के पास मौजूद है. इस सड़क को चौड़ी करने का ठेका उदयपुर की रवि इंफ्रास्ट्रूचर को दिया गया है. उक्त सड़क निर्माण का काम उज्जैन की तरफ से शुरू हो गया है और सड़क अगले तीन साल में पूरी बन जाएगी. इंदौर से उज्जैन के बीच आठ बड़े गांवों पर फ्लाई ओवर तथा छोटे गांवों पर 5 सौ से 8 सौ मीटर तक सर्विस रोड भी बनाने का प्रावधान है.

अरविंदो हॉस्पिटल से महाकाल गेट 30 मिनट में
इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क बनने के बाद अरविंदो हॉस्पिटल से महांकाल गेट तक 45 किलोमीटर लंबा सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं. सड़क पर निर्बाध रूप से आवागमन हेतु आठ ब्रिज इसलिए ही बनाए जा रहे है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के कारण यातायात जाम नहीं हो.

दो पहिया वाहन चालक का प्रावधान नहीं
इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क पर दो पहिया वाहनों के लिए अलग से सड़क का प्रावधान नहीं होना, एमपीआरडीसी की बड़ी चूक साबित हो सकती है. एक ही ट्रेक पर भारी, हल्के, चार पहिया और दो पहिया वाहनों का आवागमन खतरे के निशानी है. खासकर सिंहस्थ के दौरान दो पहिया वाहनों का बड़े वाहनों से दुर्घटना की घटना बढ़ सकती है

Next Post

कांग्रेस के दो दिग्गज नेता हो गए भाजपा सदस्य!

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजेपी मेम्बरशिप वैरिफिकेशन के पहुंचे मैसेज पूर्व मंत्री को सदस्यता की मिली बधाई, पूर्व विधायक बोले भाजपा फर्जी आंकड़े कर रही पेश जबलपुर:  सियासी बवाल के साथ भाजपा सदस्यता अभियान पर सवाल उठ रहे है। एक और […]

You May Like