मुंबई, 16 अक्टूबर (वार्ता) येस बैंक ने नीरव दलाल को वित्तीय बाजार का कंट्री हेड नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।
बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री दलाल बैंक के वित्तीय बाजार व्यवसाय का नेतृत्व करेंगे जिसमें सरकारी प्रतिभूतियों के कारोबार के क्षेत्र में मालिकाना और ग्राहकों से जुड़े परिचालन – दोनों तरह के काम शामिल होंगे। वह बैंक के थोक बैंकिंग कारोबार के प्रभारी श्री मनीष जैन से जुड़े होंगे।
बयान में कहा गया है कि श्री दलाल बैंकिंग क्षेत्र के अनुभवी-पेशेवर हैं। उन्हें वित्तीय बाजारों और ट्रेजरी कारोबार का 27 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह ईवाई में भी काम कर चुके हैं। इससे पहले भी वह येस बैंक में लम्बे समय तक थे।
श्री दलाल की नियुक्ति पर श्री जैन ने कहा,“हमें श्री नीरव दलाल का येस बैंक परिवार में पुनः स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। वित्तीय बाजारों के बारे में उनका व्यापक अनुभव और गहरी समझ हमारी एक अमूल्य निधि होगी, क्योंकि हम अपने ट्रेजरी परिचालन को मजबूत करने में लगे हैं।”