राज्यपाल मंगु भाई पटेल चित्रकूट में आज

चित्रकूट, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगु भाई पटेल आज चित्रकूट पहुंच गए हैं।
श्री पटेल वें 16 अक्टूबर को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को डिग्री और मैडल प्रदान करेंगे। इसके पूर्व श्री पटेल ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रोदय की थीम पर बनाए गए ग्राम दर्शन पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। ग्राम दर्शन पार्क की संकल्पना कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख के विचारों और भावनाओं के अनुरूप की है। राज्यपाल इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शिनी का अवलोकन और तकनीकी भवन का लोकार्पण भी करेगे।
ज्ञातव्य हो कि 16 अक्टूबर को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल और कुलाधिपति मंगु भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न होगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री तकनीकी शिक्षा एवं आयु विभाग के मंत्री इंदर सिंह पटेल होंगे।
दीक्षांत समारोह के मुख्य संयोजक प्रो आई पी त्रिपाठी ने बताया कि कुलसचिव नीरजा नामदेव की अगुवाई में प्रतीकात्मक दीक्षांत शोभा यात्रा संचलन और दीक्षांत समारोह में होने वाली सभी गतिविधियों का रिहर्सल हुआ। 12वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके 26 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमो में पाठ्यक्रमवार सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 32 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं कृषि पाठ्यक्रम एक विद्यार्थी को नानाजी मेडल प्रदान किया जाएगा। सत्र 2023_24 में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में उत्तरीण 610 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

Next Post

फूड पॉइजन से एक महिला की मौत, पांच गंभीर

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिण्ड 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के क्यारीपुरा में भंडारे की बासी प्रसादी खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई। 53 लोग बीमार हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर है, जिनका जिला अस्पताल […]

You May Like