कृषि भूमि विवाद के चलते शिकायत करने युवक पहुचा थाने जहां तबियत बिगड़ने के चलते हुई मौत 

निवाली नगर के समीपस्त ग्राम कुसमिया में पूर्व से चलते आरहे कृषि भूमि के विवाद के चलते शेलेन्द्र वाणी 45 वर्ष निवासी निवाली शिकायत करने निवाली थाने पर पहुचा जहां उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल निवाली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेजाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया मृतक के परिजनों ने मृतक के साथ घटना स्थल कुसमिया में मार पीट होना बताया व साथ ही पूरी घटना को लेकर पुलिस पर सुस्त रवैया रखने का आरोप लगाया समाज जनों व व्यापिरी वर्ग ने थाने का घेराव किया व परिवार जनों ने बताया की हमने थाना प्रभारी को कई बार पूर्व में थाने पहुच कर सूचना दी थाना प्रभारी व स्टॉप ने सुस्त रवैया अपनाया, वही समाज एवं नगरीय जनों ने मृतक के शव को थाने के सामने रख चक्का जाम किया। जिला पुलिस अधीक्षक को निवाली बुलाने मांग पर अड़े रहे माहौल बिगड़ने पर जिले के अधिकतर थाने का बल निवाली पहुँचा। खबर लिखे जाने तक निवाली थाना छावनी में तब्दील रहा वही कार्यवाही जारी रही

Next Post

समाधान कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर करायें निराकृत: स्वरोचिष

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० समय-सीमा पत्रों की समीक्षा की आयोजित बैठक में कलेक्टर ने शिकायतों के शत-प्रतिशत निराकरण करने के दिये निर्देश नवभारत न्यूज सीधी 14 अक्टूबर। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण […]

You May Like