दशहरा पर्व धूम धाम से मनाया गया।

*भगवान राम लक्ष्मण की पूजन कर रावण का दहन किया गया।*

 

*पेटलावद।*

 

बुराई पर हुई अच्छाई की जीत के प्रतिक दशहरा पर्व पर रावण दहन का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद के द्वारा किया गया।

मेला ग्राउंड पर 51 फीट उंचे रावण और 21 फीट के मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के पूर्व लगभग 30 मिनिट तक आतिशबाजी की गई। नगर परिषद द्वारा आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम को देखने के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से नागरिकों का हुजूम उमडा। आयोजन स्थल पर लगभग 5 हजार से अधिक लोगों ने रावण दहन देखा।

इस मौके पर एसडीएम तनुश्री मीणा,नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी, नगर परिषद अध्यक्ष ललीता योगेश गामड, तहसीलदार हुकमसिंह निगवाल और पार्षदगणों की उपस्थिति में भगवान राम की झांकी का स्वागत किया गया। राम लक्ष्मण बने कलाकारों की पूजन की गई और भगवान की आरती का आयोजन का लाभ सभी ने मिलकर लिया। इसके पश्चात क्रम से मेघनाथ और रावण के पुतले का दहन किया गया। कुछ ही सेंकड में रावण का पुतल जल कर खाक हो गया।

मेला ग्राउंड पर आयोजित दशहरा उत्सव में आये नागरिकों ने व्यजंनो का आनंद भी उठाया। मेला ग्राउंड पर स्थिति विभिन्न स्टालों से खाने पीने की वस्तुएं खरीदी। इसके साथ ही बच्चों ने भी मेले का भरपूर आनंद लिया।

भारी भीड के कारण आवागमन बाधित हुआ। नगर परिषद की टीम और पुलिस प्रशासन के द्वारा आवागमन को व्यवस्थिति करने के लिए भरसक प्रयास किये गये ।

Next Post

पंच कोशी यात्रा रविवार से आरंभ जयंती माता में होगा रात्रि विश्राम 

Sun Oct 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली/पिपरी -सीतामाता मंदिर ,जयंती माता ,धाराजी परिक्षेत्र में संचालित होने वाली क्षेत्र की सबसे पुरानी पंचकोशी यात्रा रविवार 13 अक्टूबर एकादशी से नर्मदा मंदिर शिव मंदिर सीता माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर शुरू हो गई […]

You May Like