भोपाल, (वार्ता) कांग्रेस छोड़ कर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के संंदर्भ में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि वे भी कहीं अन्य नेताओं की तरह भीड़ का हिस्सा बन कर ना रह जाएं।
श्री पटवारी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले 5 साल में जिन-जिन लोगों ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा का हाथ थामा, उनमें से कुछ को छोड़ कर शेष सभी भाजपा में भीड़ का हिस्सा बन कर रह गए।
श्री पचौरी को कांग्रेस ने कई अहम पद दिए, वे वरिष्ठ नेता हैं, भगवान उनका भला करे, वे भी कहीं भीड़ का हिस्सा बन कर ना रह जाएं।
————————–