युवक पर चाकू से नशा कारोबारियो ने किया हमला

नवभारत न्यूज

रीवा, 11 अक्टूबर, शहर में आपराधिक वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस अपराध पर अंकुश नही लगा पा रही है. कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है.

पुलिस की नाक के नीचे नशा कारोबारियों ने एक युवक को चाकू से गोद डाला. घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब मंदिर के पास हुई है. युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकले हैं. रानी तालाब मंदिर परिसर में इन दिनों नवरात्र का मेला भरा हुआ है. जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया गया है. लेकिन इसी सुरक्षा में सेंध लगाकर बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया. जिसमें गुढ़ निवासी विनोद बेलदार नाम का युवक घायल हुआ है. बताया गया है कि विनोद अपनी पत्नी सुनीता बेलदार के साथ रानी तालाब मंदिर दर्शन करने के लिये पहुंचा था तभी उसके गांव के ही कुछ नशा कारोबारियों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया. चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किये और फरार हो गये. इस घटना ने बड़ा सवाल यह पैदा कर दिया है कि क्या अपराधियों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं है. फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. हर मामले में पुलिस यही कहती है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हुए पर आज भी कई ऐसे मामले है जिनका खुलासा पुलिस नही कर पाई है.

Next Post

प्रतिबंधित रहेगा हिंगोट बनाना व चलाना

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी। कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने दीपावली व पड़वा पर पटाखे के रूप से उपयोग की जाने वाली हिंगोट को बनाने, संग्रहण, क्रय-विक्रय करने या चलाने पर 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रतिबंध लगाया है। आदेश […]

You May Like