बंगलादेश टीम के पूर्व कप्तान महमूदउल्लाह ने लिया संन्यास

नयी दिल्ली (वार्ता) बंगलादेश टीम के पूर्व कप्तान महमूदउल्लाह रियाद ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

महमूदउल्लाह ने कहा कि भारत के साथ हैदराबाद में होने वाला तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच उनका आखिरी मैच होगा। हालांकि वह एकदिवसीय मैच खेलते रहेंगे। महमूदउल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से 2021 में ही संन्यास ले लिया था।

उन्होंने भारत के साथ दिल्ली में होने वाले दूसरे टी-20 से पहले अपने संन्यास की घोषणा कहा, “यह मेरी आखिरी श्रृंखला होगी और इसके बाद मैं एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान दूंगा। भारत आने से पहले ही मैंने इसके बारे में निर्णय ले लिया था। मैंने इसके बारे में अपने परिवार, कप्तान, कोच, मुख्य चयनकर्ता और बोर्ड अध्यक्ष से भी बात की थी। मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का सही समय है। मैं अब एकदिवसीय मैचों पर फोकस करूंगा जबकि टीम को अगले दो साल में फिर से टी-20 विश्वकप खेलना है तो टीम उस पर ध्यान देगी।”

पूर्व कप्तान ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। उन्होंने 139 टी20 में आठ अर्धशतकों की मदद से 2395 रन बनाए जबकि 27.35 की औसत से 40 विकेट लिए है। टेस्ट क्रिकेट में 50 टेस्ट में पांच शतकों की मदद से 2914 रन और 43 विकेट उनके नाम है जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने चार शतकों की मदद से 5386 रन बनाए और 82 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन, 100 विकेट और 100 कैचों का रिकॉर्ड बनाने वाले वह कुछ दुर्लभ ऑलराउंडर्स में से एक हैं।

महमूदउल्लाह 2019 में बंगलादेश की टी-20 टीम के कप्तान भी बने और 2021 तक यह जिम्मेदारी संभाली। उन्हें 2021 टी-20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटना पड़ा था। इसके बाद 2022 के टी-20 विश्वकप में जगह उन्हें नहीं मिली।

महमूदउल्लाह के नाम 2015 के विश्व कप में लगातार दो शतक लगाने का रिकॉर्ड है। कुल मिलाकर उनके नाम 22 पारियों में 52.44 की औसत और तीन शतकों की मदद से 944 एकदिवसीय विश्वकप रन हैं।

Next Post

यशस्वी किसी भी परिस्थिति में खेल सकते है - लारा

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुबंई (वार्ता) वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा कहा है कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल किसी भी परिस्थिति में खेल सकते है और यही विशेषता उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सफल बना सकती है। लारा ने कहा कि […]

You May Like