अटल जी के जन्मदिन पर ग्वालियर में लगेगा एम्स का तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

ग्वालियर। ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने एम्स के निर्देशक डॉ अजय सिंह से मुलाकात कर ग्वालियर में एक उच्च स्तरीय तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाने के लिए पत्र सौंपा।

शिविर की तैयारियों को लेकर जल्द ही भोपाल एम्स की टीम ग्वालियर आएगी। टीम ग्वालियर आकर स्थान एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का निरिक्षण करेगी। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किया जायेगा। सांसद कुशवाहा ने बताया कि ग्वालियर में लगने वाले इस शिविर में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बुंदेलखंड एवं ग्वालियर चंबल संभाग के 19 जिलों की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस शिविर से उन मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा जो भोपाल और दिल्ली जाने में असमर्थ हैं। कुशवाह ने बताया कि अटल जी का सपना था कि गरीब से गरीब व्यक्ति को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले। ऐसे में यह शिविर एक सार्थक कदम साबित होगा।

Next Post

भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर ग्वालियर में जबरदस्त क्रेज, 3000 जवान तैनात

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 06 अक्टूबर। आज रविवार, 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. वहीं भारत बांग्लादेश टी20 क्रिकेट मैच से पहले […]

You May Like