भोपाल. 4 अक्टूबर. गौतम नगर में रहने वाले एक एजेंसी संचालक के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला और चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सतेंद्र चौकसे (33) पश्चिमी निशातपुरा कालोनी थाना गौतम नगर में रहते हैं और विज्ञापन एजेंसी चलाते हैं. बीती 25 सितंबर को वह अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद चले गए थे. तीन अगस्त को वापस लौटे तो मेन गेट का ताला लगा मिला, लेकिन पहली मंजिल के कमरे और अलमारियों के ताले टूटे थे. चैक करने पर अलमारी में रखे चांदी के जेवरात और नकदी समेत अन्य सामान गायब था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल में पता चला कि बदमाशों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया था. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साई मंदिर के सामने से बाइक चोरी टीला जमालपुरा निवासी देवेंद्र सिंह ठाकुर (41) प्रायवेट काम करते हैं. गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह सिंधी कालोनी स्थित साई मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक मंदिर के सामने पार्किंग में खड़ी की मंदिर के अंदर चले गए. करीब पंद्रह मिनट बाद बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है. आसपास तलाश करने पर भी बाइक नहीं मिली तो थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर स्टेशन बजरिया स्थित साईराम कालोनी से संजय साहू, छावनी रोड मंगलवारा से मोहम्मद हैदर और पीपुल्स मॉल निशातपुरा से नेतराम अहिरवार की बाइक चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
3 months ago
वनतारा की गुहार – रोका जाए नमीबिया में जानवरों का वध
-
8 months ago
आप ने घोषित किये आठ उम्मीदवार, पाँच मंत्री