घायल हुआ बगुला, लोगों ने समझा गिद्ध

जबलपुर: संजीवनी नगर थानांतर्गत गंगानगर चंदन कालोनी में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब घायल बगुला को देखकर लोगों ने गिद्ध समझ लिया।जानकारी के मुताबिक गंगानगर चंदन कालोनी निवासी अजय साहू ने शाम पांच बजे पार्षद मनीष पटेल को सूचना दी कि उनके सामने खाली प्लाट में एक गिद्ध बैठा है, जो कि घायल हो गया है।

मनीष पटेल ने तत्काल सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी इस पर श्री दुबे आश्चर्य में पड़ गए और तत्काल वन विभाग रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी गुलाब सिंह परिहार को सूचना दी और शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि घायल पक्षी गिद्ध नहीं बल्कि बगुला पक्षी है। एवं पक्षी का रैस्क्यू करते हुए उसे पकड़ लिया और देखा कि पक्षी के बांये (लेफ्ट) पंख में पतंग के धागे से कट गया था और खून बह रहा था।तब तक वन विभाग रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी गुलाब सिंह परिहार भी पहुंच गए श्री दुबे ने उक्त पक्षी को उपचार के लिए सौप दिया।

Next Post

फार्म हाउस की झोपड़ी में सर्चिंग, पकड़ाई सागौन

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: बरगी नगर  गढग़ोरखपुर की सीमा से लगे मेसर्स नागपाल प्लांटेशन फार्म हाउस परिसर के अंदर झोपड़ी नुमा मकान के अंदर वन विभाग की टीम ने सर्चिंग की तो सर्चिंग के दौरान बढ़ईगिरी के ओजार का सामान […]

You May Like