फार्म हाउस की झोपड़ी में सर्चिंग, पकड़ाई सागौन

जबलपुर: बरगी नगर  गढग़ोरखपुर की सीमा से लगे मेसर्स नागपाल प्लांटेशन फार्म हाउस परिसर के अंदर झोपड़ी नुमा मकान के अंदर वन विभाग की टीम ने सर्चिंग की तो सर्चिंग के दौरान बढ़ईगिरी के ओजार का सामान एवं सागौन प्रजाति की अवैध 6 चरपट मौके पर पाई गई।जानकारी के मुताबिक मुख्य वनसंरक्षक जबलपुर,वन मंडल अधिकारी जबलपुर, उप वन मंडल अधिकारी जबलपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे .

अभियान के तहत जबलपुर से आये डॉग स्क्वायड टीम के साथ परिक्षेत्र अधिकारी बरगी, परिक्षेत्र सहायक जोधपुर, परिक्षेत्र सहायक बरगी नगर, बीट गार्ड बम्हनी, बीट गार्ड गढ़ गोरखपुर के द्वारा बीट गढग़ोरखपुर की सीमा से लगे मेसर्स नागपाल प्लांटेशन फार्म हाउस परिसर के अंदर झोपड़ी नुमा मकान के अंदर सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान बढ़ईगिरी के ओजार का सामान एवं सागौन प्रजाति की अवैध 6 चरपट मौके पर पाई गई जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया।
यहां से छह सिल्ली सागौन जब्त
ग्राम बासनपानी में वन विभाग की टीम ने सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान प्रभु वल्द रामसहाय बैगा 50 वर्ष साकिन बासन पानी के घर के बाहर आंगन की बाड़ी में मकान के पीछे देखा गया तो 6 सिल्ली सागौन की अवैध रूप से रखी पाई गई जिसका नापजोख कर जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया।

Next Post

  शॉप से बैग गायब, महिला का हंगामा

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत शास्त्री ब्रिज स्थित एक कपड़ा शॉप से महिला का बैग गायब हो गया जिसे महिला ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की। आनन-फानन […]

You May Like