भिण्ड, 30 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद में एक फर्जी दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बनने का मामला प्रकाश में आते ही इस मामले में कलेक्टर ने प्राथमिकी दर्ज करने निर्देश दिये है।
भिण्ड जिले के गोहद निवासी मनोज श्रीवास के नाम से सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश राज्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम में कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने का मामला सामने आया। इतना ही नहीं, मनोज को बधाई देने के होर्डिंग भी लगा दिए गए। इस आदेश को देख स्थानीय भाजपा नेता भी आश्चर्य में पड़ गए। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। जांच में पता चला कि यह आदेश फर्जी है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस मामले में संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक को युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।