शिवानी कप: मेधांश ओपन वर्ग में बने विजेता

लखनऊ (वार्ता) डीपीएस के मेधांश सक्सेना 41वां शिवानी कप संडे स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में रविवा को सर्वाधिक 6.5 अंक के साथ ओपन वर्ग के चैंपियन बने।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 41 हजार रुपए की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट में वेटरन में कमलेश कुमार केसरवानी और महिला वर्ग में वर्तिका आर.वर्मा अव्वल रहे।

टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के सातवें व अंतिम राउंड के बाद डीपीएस के मेधांश सक्सेना 6.5 अंक के साथ अव्वल रहे। रवि शंकर, आरिफ अली व गौरव निषाद सभी के समान 6-6 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते क्रमश: दूसरे से चौथे स्थान पर रहे।

वेटरन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कमलेश कुमार केसरवानी, कपिल कुमार खरे व अनिल बाजपेयी सभी ने 4-4 अंक अर्जित किए लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर कमलेश पहले, कपिल दूसरे व अनिल तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में वर्तिका आर.वर्मा व आकांक्षा यादव के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रही। राजनंदिनी सिंह को दो अंक के साथ तीसरा स्थान मिला।

Next Post

डीपीएल: गढ़वाल हीरोज ने नेशनल यूनाइटेड एफसी को हराया

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) गत विजेता गढ़वाल हीरोज ने बड़ी जीत का सिलसिला बनाए रखते हुए रविवार को नेशनल यूनाइटेड एफसी को 5-1 से पीट कर तीसरी डीपीएल में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आज यहां अंबेडकर स्टेडियम […]

You May Like