अचानक कटंगी थाने पहुंचे कप्तान
जबलपुर: छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचे, वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये, हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो और गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये। ये बातें पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अचानक कटंगी थाने का निरीक्षण करते हुए कहीं।
कप्तान ने हवालात, मालखाने का निरीक्षण करते हुये थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं,इसके साथ ही अधिक समय से लंबित अपराधों की डायरियों का पर्यवेक्षण करते हुये अपराध के शीघ्र निकाल के सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही आगामी दिनों में पडने वाले त्योहार नवरात्रि, दशहरा, दीवाली, गुरूनानक जयंती एवं क्रिस्मस पर्व के मद्देनजर मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, आदित्य पटले, एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर, प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय उपस्थित रहीं।