भोपाल, 23 जुलाई. टीटी नगर में रहने वाले जलशक्ति मंत्रालय के एक डिप्टी डायरेक्टर के घर बदमाश चोरी की नीयत से घुस गया. रात करीब पौने तीन बजे वह अलमारी खोल रहा था, तभी डिप्टी डायरेक्टर की नींद खुल गई. उन्होंने शोर मचाते हुए अपने कर्मचारी को आवाज लगाई तो उसने गेट बंद कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस उससे चोरी और नकबजनी की घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक करन सिंह सैनी (32) तुलसी नगर स्थित शासकीय आवास में रहते हैं. वह पर्यावास भवन स्थित भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर हैं. रविवार-सोमवार की रात वह तीसरी मंजिल स्थित अपने पर सो रहे थे. रात करीब पौने तीन बजे एकदम से अलमारी खुलने की आवाज आने पर उनकी नींद खुल गई. आवाज लगाते हुए वह कमरे से बाहर निकले तो एक युवक नीचे की तरफ भागते हुए दिखाई दिया. उन्होंने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी को आवाज देकर युवक को पकडऩे का बोला तो वह भी बाहर आ गया. बाहर का गेट बंद होने के कारण बदमाश भाग नहीं पाया और वहीं पर छिप गया. सैनी ने तत्काल ही डायल 100 को फोन लगाया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया. बदमाश डिप्टी डायरेक्टर के घर से कोई सामान चोरी करने में सफल नहीं हुआ. पकड़ा गया युवक नरसिंहपुर का रहने वाला बताया गया है. वह बरखेड़ा पठानी गोविंदपुरा में रहता है और प्रायवेट काम करता है. फिलहाल उसका कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है. पुलिस उससे चोरी और नकबजनी की घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है.
You May Like
-
4 months ago
श्रम अधिकारी और निरीक्षक नियमित निरीक्षण करें
-
3 months ago
टैगोर विद्यालय की छात्रा का एनएसडी में चयन
-
5 months ago
रेंजर एवं डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार
-
2 weeks ago
स्टॉप क्राइम अगेंस्ट वुमन पर नुक्कड़ नाटक खेला