नयी दिल्ली, (वार्ता) निर्देशक नीतेश तिवारी की तीन भागों में बन रही ‘रामायण’ फिल्म के सेट की बुधवार को वायरल कुछ तस्वीरों से दर्शकों की फिल्म की प्रत्याशा काफी बढ़ गयी है।
इस फिल्म में अभिनेता रणवीर कपूर भगवान राम की जबकि दक्षिणी सुपरस्टार यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म की जारी तैयारियों की झलक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने के बाद से प्रशंसकों में फिल्म देखने की बेसब्री बढ़ गयी है।
आकृति सिंह द्वारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर साझा की गई छवि में एक विस्तृत सेट के निर्माण को दर्शाया गया है।
इसमें कई स्तंभों वाले मंदिर जैसी भव्यता का संकेत दिया गया है।