संतोष की हैट्रिक, सीआईएसएफ और हिंदुस्तान एफसी ने जीते अपने मुकाबले

नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में सीआईएसएफ ने तरुण सांघा फुटबाल क्लब को 5-0 से हरा कर बड़ी जीत के साथ खाता खोला। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पहली लीग की विजेता वाटिका एफसी को हिंदुस्तान एफसी के हाथों एक गोल से हार का सामना करना पड़ा।

आज यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में संतोष ने तीन गोल दागकर हैट्रिक बनाते हुए सीआईएसएफ की जीत में बड़ा योगदान दिया। दूसरे मैच में हिंदुस्तान एफसी की ओर से विजयी गोल थांगमिन लेन मिसाव ने लंबी सीटी से पहले मिली पेनल्टी पर किया। भले ही थांगमिन को मैन ऑफ द मैच आंका गया लेकिन मैच का हीरो वाटिका का गोली यश कुलकर्णी रहा जिसने कई मौकों पर सुंदर बचाव किए।

सीआईएसएफ के लिए संतोष ने छठे मिनट में गोलकर टीम का खाता खोला और अंतिम मिनट में टीम का पांचवां गोल जमाने के साथ हैट्रिक पूरी की। उन्हें शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। ऐसा करने वाला संतोष तीसरी प्रीमियर लीग का पहला खिलाड़ी है। भोला सिंह और आदित्य ने एक एक गोल किए। नॉर्थ ईस्ट के खिलाड़ियों से सजे तरुण सांघा ने छुट पुट मूव जरूर बनाए लेकिन सीआईएसएफ की मजबूत रक्षापंक्ति और गोल कीपर महतो ने बेहतर बचाव किए।

पहले प्रीमियर लीग की विजेता वाटिका और हिंदुस्तान एफसी के बीच खेला गया मैच उतार चढ़ाव वाला रहा। हालांकि हिंदुस्तान ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन फॉरवर्ड लाइन के प्रयासों पर गोली यश कुलकर्णी ने बार बार पानी फेरा। यश ने आधा दर्जन सुंदर बचाव कर वाटिका को बड़ी हार से बचा लिया। एक बात तय है कि पहली प्रीमियर लीग की विजेता वाटिका में फिलहाल इस बार पहले सी चमक नजर नहीं आई।

Next Post

चोटिल जॉश हल पाकिस्तान दौरे से हुये बाहर

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन, (वार्ता) इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉश हल क्वाड चोट के कारण अक्टूबर में वाले पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए हैं। 20 वर्षीय हल ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ […]

You May Like