अमिलिया थाना पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
नवभारत न्यूज
अमिलिया 26 सितम्बर। घर के बाहर देर रात खुली ओसारी में सो रहे 80 वर्षीय वृद्ध का कातिल उसका बड़ा बेटा ही निकला। अमिलिया थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहली पत्नी का बड़ा बेटा ही हत्यारा निकला। संपत्ति विवाद को लेकर उसके द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने वृद्ध पिता को सोते समय कुल्हाड़ी से गर्दन में प्रहार कर मौत के घाट सुला दिया था। हत्या की वारदात में आरोपी का एक साथी भी शामिल था। वारदात करने के लिए आरोपी अपने घर से देर रात मछली मारने के बहाने बाहर अपने साथी के साथ निकला था और हत्या के बाद कुल्हाड़ी को छिपा दिया था। जिसको आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं चुरहट एसडीओपी आशुतोष कुमार द्विवेदी के दिशा-निर्देश पर अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय निर्देश पर दो सदस्यीय टीम गठित कर सघन जांच पड़ताल की गई। पुलिस को जांच के दौरान अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआर के रामनगर केवट बस्ती निवासी 80 वर्षीय वृद्ध काशी प्रसाद केवट की हत्या के मामले में उसके बड़े बेटे राममिलन केवट पर संदेह हुआ। पूंछतांछ के दौरान पुलिस ने संदेही राममिलन केवट 50 वर्ष एवं उसके साथी पारस कोल पिता रामऔतार कोल 60 वर्ष निवासी रामनगर से सख्ती के साथ पंूछतांछ की तो दोनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना के सहयोगी आरोपी के घर के अंदर से हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी व खून से लथपथ कपड़े, गमछा, सफेद बनियान जप्त किया गया। इसी तरह मुख्य आरोपी राम मिलन केवट के यहां से भी हत्या के वक्त पहना गया कपड़ा बरामद किया गया। जिनमें खून के दाग मौजूद थे। प्रकरण के आरोपी राममिलन केवट पिता काशी प्रसाद केवट उम्र 50 वर्ष निवासी रामनगर कला थाना अमिलिया एवं आरोपी पारस कोल पिता रामऔतार कोल उम्र 60 वर्ष निवासी रामनगर कला थाना अमिलिया जिला सीधी वांछित होने पर दिनांक 25 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय सीधी में जेआर हेतु पेश किया गया।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह, सउनि लालमणि बंसल, दहीच अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक दीपेन्द्र, आरक्षक अलोक त्रिपाठी, आरक्षक संदीप चतुवेर्दी, आरक्षक संदीप गुर्जर, थाना अमिलिया व सिहावल चौकी के आरक्षक चेतन मिश्रा, आरक्षक राहुल सिंह चन्देल, आरक्षक बृजेश बैस की तत्परता एवं सकारात्मक भागीदारी सराहनीय रही।
००००००००