कमीशन के कारण घटिया निर्माण पर नगर पालिका है नि:शब्द 6 इंच की जगह 3 इंच बनाई जा रही सीसी रोड

शाजापुर, 3 अपै्रल. कमीशन के चक्कर में जनता के पैसों को किस कदर बर्बाद किया जा रहा है, इसकी बानगी शाजापुर नगर पालिका में देखने को मिल रही है. वार्ड नंबर 1 में मंदिर की बाउंड्रीवॉल बिना ड्राइंग के ही बनाई जा रही है और इस मामले में अभी तक कोई जांच नहीं की गई. वहीं वार्ड क्रमांक 2 में 6 इंच रोड बनाने के बजाय 3 इंच में ही सीमेंट-कांक्रिट की जा रही है.

घटिया निर्माण की लगातार शिकायतें होने के बाद भी नगर पालिका इंजीनियर और अधिकारी जांच करने से बच रहे हैं. इसका सीधा मतलब है कि शहर को घटिया निर्माण की सौगात देकर ठेकेदारों को संरक्षण दिया जा रहा है, ताकि मोटा कमीशन मिल सके.

गौर करने वाली बात है कि वार्ड क्रमांक 1 में मरी माता मंदिर की बाउंड्रीवॉल बिना ड्राइंग के ही शुरू करा दी गई. इस विषय में जांच की बात तो की गई, लेकिन कमीशन के चक्कर में काम नहीं रुकवाया गया. और अब वार्ड नंबर 2 में सीसी रोड बनाई जा रही है. जिस रोड की ऊंचाई 6 इंच होना चाहिए, उसे ठेकेदार 3 इंच ही बना रहे हैं. इस संबंध में कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि घटिया निर्माण को लेकर कार्रवाई करने के बजाय मौन हैं. नगर पालिका के इंजीनियर और अधिकारियों के मौन धारण के कारण शहर को घटिया सडक़ की सौगात एक के बाद एक दी जा रही है.

अध्यक्ष मौन, अधिकारी क्यों है चुप…?

लगातार ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण किए जा रहे हैं. इस संबंध में नवभारत ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से घटिया निर्माण को लेकर बात की थी, तो उन्होंने केवल मामले को दिखाने की बात कही थी, लेकिन आज दो दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. संबंधित इंजीनियर भी घटिया निर्माण को लेकर चुप हैं. नगर पालिका सीएमओ को भी इस मामले से अवगत कराया गया, लेकिन वे भी घटिया निर्माण रोकने में रुचि नहीं दिखा रही हैं.

सीएम हेल्पलाईन में भी हुई है घटिया निर्माण की शिकायत

वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 2 में चल रहे घटिया निर्माण को लेकर भाजपा नेताओं ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की है. लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य की जांच तक नहीं की गई है. यही कारण है कि ठेेकेदारों के हौसले बुलंद हंै और शहर में विकास कार्य के नाम पर शहर की जनता को घटिया निर्माण परोसा जा रहा है. अब देखना यह है कि घटिया निर्माण पर कार्रवाई होती है या फिर कमीशन के चलते शहर की जनता को घटिया निर्माण से ही काम चलाना होगा.

इनका कहना है
शहर में घटिया निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. संबंधित विभाग के इंजीनियर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जनता के पैसे को बर्बाद नहीं होने देंगे.
– पं. संतोष जोशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष, शाजापुर
शहर में चल रहे घटिया निर्माण कार्य के मामले में संंबंधित ठेकेदारों को नोटिस दिया जाएगा.
– नेहा जोशी, बस इंजीनियर, नगर पालिका शाजापुर

Next Post

राकांपा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘किसी को भी न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या करने का अधिकार नहीं’

Wed Apr 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से संबंधित एक विवाद पर सुनवाई करते हुए इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी जानबूझकर न्यायालय के आदेश की गलत […]

You May Like

मनोरंजन