भोपाल, 25 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली 1264 किलोमीटर सड़कों को स्वीकृति मिली।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में नगरीय विकास विभाग की कायाकल्प योजना के माध्यम से नगरीय निकायों की सड़कों के सुधार, उन्नयन एवं निर्माण का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इस योजना में पिछले वर्ष1200 करोड़ रूपये की नवीन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। नगरीय निकायों द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति जारी एवं निविदा प्रक्रिया के बाद उच्च गुणवत्ता वाली करीब 1264 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन एवं निर्माण की स्वीकृति भी दी जा चुकी है।