अवैध पेट्रोल परिवहन करते पिकअप वाहन जप्त

जयंत पुलिस की कार्रवाई, 200 लीटर पेट्रोल बरामद

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश में थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम ने अवैध रुप से पेट्रोल परिवहन करने वाले पिकअप वाहन को किया गया जप्त।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन यूपी 64 टी 6433 में अवैध पेट्रोल सीएचपी तरफ से बस पड़ाव जयंत तरफ आ रहा है। जिसे घेराबंदी किया गया। जहां बस पड़ाव तरफ से सफेद रंग की पिकअप आते दिखी जिसे रोककर उनके चालक से पिकअप वाहन में लोड जरीकनों में अवैध पेट्रोल के संबंध में कागजात चाहा गया।

पिकअप के चालक ने अपना नाम शम्भू साहनी उम 44 वर्ष निवासी ग्राम भगवतपुर थाना पारू जिला मुजफ्फर बिहार हाल लक्ष्मी मार्केट चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला बताया तथा पिकअप वाहन में लोड पेट्रोल कुल 7 जरीकेन में 200 लीटर का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर उक्त पिकअप वाहन मय पेट्रोल के जप्त किया गया। धारा 303 (2), 317(5), 287 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह, प्रआर कुनाल सिंह, सुनील मिश्रा, आर दीपक यादव, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

पड़ोसिनों में झगड़ा, बीच बचाव करा रही महिला को चाकू मारे

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेवा नगर पार्क के पास की घटना ग्वालियर: पड़ोसनों में हो रहे विवाद को शांत कराने पहुंची महिला की झगड़ रही महिलाओं ने मारपीट कर जान से मारने के लिए चाकू से वार कर दिया। समय रहते […]

You May Like