कागज में चल रही थी पांच बोगस फर्मे, जीएसटी के छापा में खुलासा

किराए के मकान पर चल रही थी फर्म, मौके पर नही मिली कुर्सी-टेबल तक, केवल आनलाइन देते थे किराया

नवभारत न्यूज

रीवा, 21 सितम्बर, रीवा में भी अब जीएसटी चोरी का जरिया बोगस फर्मे बन चुकी है. इसका खुलासा शनिवार की दोपहर उस समय हुआ जब फर्म के ठिकाने पर जीएसटी की एंटी इवीजन ब्यूरो की टीम ने छापा मार कार्यवाही की तो जो नजारा देखा तो अधिकारियों के होश उड़ गये. मौके में न तो कुर्सी टेबल मिली और न ही कर्मचारी और स्टाक गोदाम तक नही था. केवल किराया नामा मिला, जिसका आनलाइन भुगतान फर्म के संचालक करते थे. करोड़ो का लेन देन कागजो में पाया गया.

जानकारी के मुताबिक तीन-चार माह पूर्व कई फर्मो ने पंजीयन किया और इस दौरान करोड़ो का कारोबार भी कर लिया. लंबा लेनदेन होने पर जीएसटी की एंटी इवीजन को संदेह हुआ. जिसके बाद फर्म के दिये हुए पते पर छापामार कार्यवाही की गई. स्टेट जीएसटी एंटी इवीजन ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पांच अलग-अलग टीमो ने फार्मो में एक साथ छापामार कार्यवाही की और टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारियों ने किया. धोबिया टंकी से पीटीएस की ओर जाने वाली सडक़ में वरदान हास्पिटल के पास तरूणेन्द्र सिंह के निर्माणाधीन काम्पलेक्स में फर्मे होने की जानकारी दी गई थी. यहा पर जब टीम पहुंची तो कुछ नही मिला, कुर्सी टेबल तक नही थी और न ही किसी तरह का स्टाक था. स्टाक सामान तक नही मिला, गोदाम की बात तो बहुत दूर की. यह सब देख टीम के अधिकारियों के होश उड़ गये. तत्काल अधिकारियो को समझने में देर नही लगी कि यह फर्मे बोगस है और केवल कागजो में चल रही है. हरियाणा के लोग फर्म बनाकर पूरा कारोबार कर रहे थे, मोहित एवं राजन नाम के व्यक्तियों का नाम सामने आया, जिनका नाम पांचो फर्मो में शामिल है. इनसे टीम ने सम्पर्क करने का प्रयास किया पर कोई बात नही हुई. करोड़ो का कारोबार बोगस फर्म के द्वारा किया गया है. फिलहाल टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

पांच बोगस फर्मो में दी गई दबिश

एंटी इवीजन ब्यूरो की टीम ने पांचो फर्मो में एक साथ दबिश दी. जिसका नेतृत्व अलग-अलग टीम में सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी ने की और साथ में निरीक्षक मौजूद रहे. न्यू ऐरा इंटरप्राइजेज फर्म में सहायक आयुक्त राजीव गोयल अपनी टीम के साथ पहुंचे और दूसरी फर्म बिग बुल इंटरप्राइजेज में एसी नवीन दुबे कार्यवाही करने पहुंचे. जबकि क्लो स्टाक डे्रड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एसी विवेक दुबे, न्यू किंग इंटरनेशनल अभिनव त्रिपाठी ने कार्यवाही की और पांचवी फर्म बेलकोज फर्म में दिलीप सिंह सहायक आयुक्त कार्यवाही करने पहुंचे, जहा कुछ नही मिला. कार्यवाही के दौरान निरीक्षक संजीव त्रिपाठी, हरिहर तिवारी, हेमंत रावते, मृत्युंजय तिवारी, प्रमोद शर्मा मौजूद रहे.

मौके पर कुछ नही मिला, कागजो पर चल रहा काम: डिप्टी कमिश्नर

स्टेट जीएसटी एंटी इवीजन ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बताया कि छापामार कार्यवाही के दौरान बोगस फर्मे मिले. मौके पर कुछ नही मिला, न तो स्टाप था और न ही स्टाक एवं गोदाम, सब कागजो पर चल रहा है. हरियाणा के लोग बोगस फर्म बनाकर कारोबार कर रहे है, इसमें मोहित और राजन का नाम सामने आया है जो पूरे मामले के मास्टर माइंड है. ये दोनो किसी फर्म के पाटनर है तो किसी में प्रोप्राइटर, मौके पर कुछ नही मिला. सब कुछ कागजो में चल रहा था केवल किराया नामा मिला है आनलाइन किराया देते थे. फिलहाल जांच की जा रही है. यहा कुछ नही था केवल दुकान लेकर किराया देते थे.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………34.8………..24.0 इंदौर …………..32.6………..22.2 ग्वालियर……….34.8………..24.1 जबलपुर………..33.5………..24.6 रीवा ……………34.6………..24.5 सतना ………….34.5………..24.4 Total 0 Shares […]

You May Like