पुलिस ने हेराफेरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 करोड़ 90 लाख के लग्जरी वाहन किए बरामद
इंदौर:लसूडिया पुलिस ने ऐसे अन्तर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो किराए पर वाहन लेकर उन्हें कम दामों में बेच दिया करते थे. पकड़े गए आरोपियों से एक करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की कीमत के सात चार पहिया वाहन बरामद किए है. इन वाहनों में कुछ लग्जरी कारें भी शामिल है.डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले दिनों फरियादी रोहित यदुवंशी ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह गो विथ कार नाम से एक एजेंसी चलते हैं, जिसमें वह कारों को किराए पर देते हैं. उन्होंने प्रतीक चौधरी नामक युवक को महिन्द्रा थार और स्विफ्ट कर किराए पर दी थी.
कुछ समय तक तो उसने कार का किराया दिया मगर बाद में किराया देना बंद कर दिया, जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसी तरह प्रतीक चौधरी ने एक अन्य एजेंसी के माध्यम से फार्च्यनर व बलेनो के साथ ही एंडेवर कार कार किराए पर ली और उन्हें बेच दी थी. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू की तो आरोपी प्रतीक चौधरी निवासी इटारसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसकी निशान देही पर जितेंद्र भवसार निवासी छिंदवाड़ा को भी हिरासत में लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने कारों की हेरा फेरी करना स्वीकार किया है.
कोल माइंस के नाम पर लेते थे गाड़ी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रेंटल कार एजेंसी से लग्जरी वाहन किराए पर ले लेते थे और उनके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन वाहनों को बेच देते थे. वाहनों को किराए पर लेते समय उनके द्वारा कार रेंटल एजेंसी के संचालकों को यह कहा गया था कि छिंदवाड़ा में कोल माइंस आ रही है जिसके लिए गाड़ियों की आवश्यकता है. इस आधार पर लग्जरी कारें किराए पर ली जाती थी.
मास्टर माइंड की तलाश
घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड राजा ढहरिया निवासी ग्राम गांधी वाड़ा निवासी छिंदवाड़ा है. जो कारों के फर्जी दस्तावेज तैयार उक्त वाहनों को बेच देता था. पुलिस उसकी तलाश में है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सात लग्जरी चार पहिया वाहन जब्त किए है. पकड़े गए आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि वह फेसबुक इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से इन कारों को बेच देते थे. जब्त कारों की कुल कीमत एक करोड़ 90 लाख रुपए बताई जा रही है.
आदतन अपराधी हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है जिन्होंने अपने साथियों को साथ मिलकर लसूडिया सहित छिंदवाड़ा व अन्य राज्यों में इस तरह की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस को एक अन्य फरार आरोपी राजा की तलाश की जा रही है